कांग्रेस ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसानों के समर्थन में उतरने का फैसला किया है. इसके तहत पार्टी किसान संवाद कार्यक्रम करेगी. कांग्रेस आंदोलनरत किसानों के समर्थन में 28 से 30 दिसंबर तक राजस्थान के सभी जिलों में संवाद कार्यक्रम करेगी.
कांग्रेस "जय जवान जय किसान" नारे के साथ सभी जिलों में 28 से 30 दिसंबर तक किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी. जारी बयान में कांग्रेस ने बताया कि इस अभियान में राज्य सरकार के मंत्री और किसान हस्ताक्षर अभियान से जुड़े प्रभारी किसानों से बातचीत करेंगे.
बयान में कहा गया है कि पार्टी राज्य सरकार की उपलब्धियों, काले कृषि कानूनों के प्रति जागरूकता के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक करेगी. साथ ही इस दौरान प्रेसवार्ता और जन जागरण अभियान चलाकर इन कानूनों की वास्तविकता से लोगों को अवगत कराया जाएगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इसे सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सरकार और संगठन के स्तर पर सफल बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से किसानों के आंदोलन में उनका सहयोग करने का आह्वान किया है.
अशोक गहलोत ने कहा, 'केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने के लिए कांग्रेस पार्टी आंदोलनरत अन्नदाता के साथ खड़ी है.'
देखें: आजतक LIVE TV
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस आंदोलन को मजबूती देने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस कमेटी मंत्रिमंडल के सभी साथियों के साथ 28-30 दिसंबर तक जय जवान जय किसान नारे के साथ विधानसभावार किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है. सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस आयोजन को सफल बनाएं और अन्नदाता के आंदोलन में उनका सहयोग करें.