कांग्रेस ने राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसते हुए कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में प्रारंभ किया है. इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन कांग्रेस के राजस्थान के आला नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ब्लॉक और जिला स्तर पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा को काउंटर करें और लोगों तक पार्टी की बात को पहुंचाएं.
इस राज्य स्तर के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया और इसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की. शिविर में प्रदेश भर से लगभग 300 प्रशिक्षु आए जिनको कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने प्रशिक्षण दिया.
'आजतक' से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि किस तरह से आरएसएस के नैरेटिव को काउंटर करें और लोगों के सामने सच्चाई को रखें. पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है कि कैसे आरएसएस के छद्म राष्ट्रवाद को काउंटर करें. इस समय सरकार आरएसएस चला रही है."
प्रशिक्षण शिविर के दौरान राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भाषण दिया. जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में बोलते वक्त सीएम गहलोत ने कहा कि आरएसएस, कांग्रेस और हमारे नेताओं को बदनाम करने का कार्य कर रहा है.
जैसाकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तय किया है नियमित रूप से और निरंतर ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तर पर, प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित हों और साथ में कांग्रेस का अधिवेशन जोकि बहुत लम्बे समय बाद होगा ये एक्टिविटी चलती जाएंगी ताकि इंटरेक्शन बढ़े।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 26, 2021
:Talked to media at Bada Padampura pic.twitter.com/Dsl1gHlvMx
गहलोत ने आगे कहा, "पार्टी ने बुरे दौर पहले भी देखे हैं, फिर भी हम अपने कार्यकर्ताओं की ताकत के बल पर बार-बार खड़े हो जाते हैं. राहुल गांधी जनता से जुड़े मुद्दे उठाकर केंद्र की बीजेपी सरकार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन RSS विभिन्न माध्यमों से दुष्प्रचार कर कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने का काम कर रहा है.