कोरोना के बढ़ते मामले के बीच देश में वैक्सीन की कमी को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. राज्य सरकारें जहां वैक्सीन की कमी की बात कह रही हैं तो केंद्र का दावा है कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि राज्य में वैक्सीन अगले 2 दिन में खत्म हो जाएगी.
वैक्सीन को लेकर जारी विवाद के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में लिखा, 'राजस्थान में वर्तमान स्टॉक अगले 2 दिन में खत्म हो जाएगा. आपसे अनुरोध है कि वैक्सीन की कम से कम 30 लाख डोज तत्काल मुहैया कराई जाए.'
जयपुर में ज्यादातर सेंटर्स पर टीकाकरण बंद
इस बीच वैक्सीन खत्म हो जाने की वजह से राजधानी जयपुर में ज्यादातर सेंटरों पर टीकाकरण बंद कर दिया गया है. जयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने बताया कि उनके पास महज 10 हजार वैक्सीन के डोज बचे हैं जबकि जयपुर में रोजाना 60 हजार वैक्सीन लगते हैं ऐसे में कल दो तीन घंटे के बाद जयपुर में टीकाकरण बंद हो जाएगा.
चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हमने राज्य सरकार को बता दिया है कि जयपुर में वैक्सीन खत्म हो गया है मगर वैक्सीन कब मिलेगा. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. कल जयपुर में ज्यादतर सेंटर बंद कर दिए गए हैं. कोवैक्सीन तो खत्म हो गई है. राजस्थान के दूसरे इलाकों में भी यही स्थिति है.
राजस्थान में आज कोरोना के 3,970 मामले आए हैं. जयपुर में सबसे ज़्यादा 767 कोरोना पॉज़िटिव आए हैं. जबकि 12 लोगों की मौतें हुई है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 24 हजार से ज्यादा हो गई है.
गहलोत का उम्र की बाध्यता खत्म करने का अनुरोध
इससे पहले पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को एक और पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कोरोना टीकाकरण को लेकर उम्र की बाध्यता समाप्त करने की मांग की थी. उन्होंने अपने पत्र के जरिए सभी उम्र के लोगों को टीका लगवाने की इजाजत मांगी थी.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. इसे रोकने के लिए जरूरी है कि सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाए. मैं प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि उम्र की बाध्यता खत्म करें और सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाने की इजाजत दें.' साथ ही उन्होंने मांग की कि सरकारी संस्थाओं के साथ साथ प्राइवेट संस्थानों में भी कोरोना का टीका लगवाने की इजाजत दी जाए.
राहुल गांधी पर बरसे रविशंकर प्रसाद
राहुल गांधी समेत कई राज्यों की ओर से देश में कोरोना वैक्सीन की कमी होने के आरोप लगाए जाने पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज शुक्रवार को कहा कि पार्ट टाइम नेता के रूप में नाकाम होने के बाद राहुल गांधी ने खुद को फुल टाइम लॉबिंग पर स्विच कर लिया है? भारत के अधिग्रहण की प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए उन्होंने लड़ाकू विमान कंपनियों की पैरवी की. अब वह विदेशी वैक्सीन के लिए मंजूरी की मांग कर फॉर्मा कंपनियों की पैरवी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि कांग्रेस शासित राज्यों में टीके की कमी नहीं हैं, लेकिन स्वास्थ्य देखभाल के लिए बुनियादी प्रतिबद्धता की कमी है. उन्हें अपनी पार्टी की सरकारों को वसूली वेंचर्स रोकने के लिए लिखना चाहिए और उन लाखों वैक्सीनों के संचालन पर ध्यान केंद्रित करें जिन पर वे बैठे हुए हैं.
रविशंकर प्रसाद ने वैक्सीन की कमी की बात से इनकार करते हुए कहा कि भारत में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, लेकिन राहुल गांधी ध्यान आकर्षित करने के लिए यह सब कर रहे हैं. उन्होंने अब तक वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई.