scorecardresearch
 

जल्द खत्म होगी गहलोत-पायलट में तकरार! सोनिया का संदेश लेकर जयपुर पहुंचे माकन

राजस्थान कांग्रेस में जारी सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खेमेबाजी का जल्द समाधान हो सकता है. राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने उम्मीद जताई है कि राज्य में जल्द सब ठीक हो जाएगा.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अजय माकन (फाइल फोटो-PTI)
कांग्रेस नेता अजय माकन (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गहलोत-पायलट खेमे में जारी है तकरार
  • आंतरिक कलह से जूझ रही है कांग्रेस
  • सोनिया का संदेश लेकर जयपुर पहुंचे अजय माकन

राजस्थान कांग्रेस में जारी अंतरकलह निपटाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस के अन्य नेताओं की तरह ही सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी तकरार के खत्म होने की उम्मीद जताई है. अजय माकन ने मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दल से मुलाकात की है. 

उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और राजनीति नियुक्तियां कर दी जाएंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अजय माकन के बीच मुलाकात भी तय है. मंत्रिमंडल विस्तार के प्रश्न पर अजय माकन ने कहा है कि काम जारी है. अजय माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंत्रिमंडल के विस्तार और नियुक्तियों पर भी चर्चा करेंगे. जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों पर भी विचार किया जाएगा.

अजय माकन ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के आउटरीच कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई है. बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से जयपुर के मैरियट होटल में अजय माकन मुलाकात करेंगे. 7 जुलाई से एक सप्ताह तक कांग्रेस केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करने वाली है, जिसके लिए प्रदेश मुख्यालय में अजय माकन के साथ मीटिंग में रूपरेखा बनाई गई है. 

राजस्थान: गहलोत-पायलट के बीच सुलह के संकेत, कई विधायकों को दी गईं अहम जिम्मेदारियां

Advertisement

केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

अजय माकन ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री के कोरोना प्रबंधन की सभी ने तारीफ की. बैठक में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन वितरण को लेकर सौतेला व्यवहार किया है. बैठक में मौजूद लोगों ने केंद्र की निंदा भी की. अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और राजस्थान के साथ केंद्र के सौतेले व्यवहार के बारे में बताएंगे. 

कांग्रेस कार्यकर्ता पर्चों के जरिए लोगों तक जानकारी पहुंचाएंगे. पम्फलेट बनाने के लिए भी कमेटी बनाई गई है. राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी खींचतान पर कहा कि आपको केवल कांग्रेस ही नजर आती है, बीजेपी या दूसरी पार्टियां नजर नहीं आती हैं.  सभी राज्यों और पार्टियों में ऐसा होता है. 

जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर रार!

जयपुर में ही पीसीसी में पदाधिकारियों की बैठक में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रेहना रियाज ने कहा है कि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में किसी एक परिवार का बोलबाला नहीं होना चाहिए. चूरू जिलाअध्यक्ष पद को लेकर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने मंडोलिया परिवार पर निशाना भी साधा और कहा कि एक ही परिवार से बार-बार जिला अध्यक्ष नहीं चुना जाना चाहिए.

राजस्थान में तबादलों पर लगी पाबंदी हटी

राजस्थान में तबादलों पर लगी पाबंदी हटा ली गई है. राजस्थान सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 14 जुलाई से लेकर 14 अगस्त तक राज्य में तबादले हो सकेंगे. माना जा रहा है कि राज्य में जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों में असंतोष है, उसे देखते हुए तबादलों पर से पाबंदी हटायी गई है.

Advertisement
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की ओर से जारी आदेश


अजय माकन के दौरे के पहले दिन राजस्थान में तबादलों पर से पाबंदी हटाई गई है. ऐसा माना जा रहा है कि राज्य सरकार को ऐसा लग रहा है कि ज्यादातर कांग्रेस और निर्दलीय विधायक इसे लेकर शिकायत कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement