scorecardresearch
 

BJP विधायक बोले- अवैध गाड़ियां चलवाओ, मैं करूंगा बचाव

राजस्थान के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बीजेपी विधायक रामहेत यादव का एक वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान वायरल हुआ था जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जितने अवैध वाहन हैं, ट्रैक्टर ट्रोले हैं, सब चलाओ. मैं बचाव करता हूं और मेरी सरकार बचाएगी. बीजेपी बचाव करती है.

Advertisement
X
रामहेत यादव (तस्वीर- फेसबुक)
रामहेत यादव (तस्वीर- फेसबुक)

राजस्थान में अलवर जिले के किशनगढ़ बास से भाजपा विधायक और विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार रामहेत यादव को एक बयान के लिए चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया है. वहीं, मतदाताओं को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर उन्हें संरक्षण देने की बात करने पर कोर्ट में मुकदमा भी दायर किया जा चुका है.

बीजेपी की तरफ से किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे रामहेत यादव का एक वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान वायरल हुआ था जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जितने अवैध वाहन हैं, ट्रैक्टर ट्रोले हैं, सब चलाओ. मैं बचाव करता हूं और मेरी सरकार बचाएगी. बीजेपी बचाव करती है.

यही नहीं, इस वीडियो में वो ये कहते भी नजर आए कि जो अवैध खनन चल रहा है, हम सत्ता में आने पर उसका भी बचाव करेंगे. इस वीडियो के आधार पर रामहेत यादव के खिलाफ किशनगढ़ बास रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने आईपीसी की धारा 171 के बिंदू बी, सी व ई का उल्लंघन मानते हुए मुकदमा दर्ज करवाने के लिए इस्तगासा पेश किया है. चुनाव आयोग के पास शिकायत पहुंचने पर आयोग ने भी वीडियो की जांच के बाद नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Advertisement

वीडियो में किशनगढ़ बास से भाजपा प्रत्यासी मतदाताओं से कहत रहे हैं कि ‘अरे ये थारे ट्रेक्टर-ट्रोले हैं न जो भर-भर के जा रहे हैं. ये सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है कि ये नहीं चल सकते. ये रामहेत यादव की सरकार है, रामहेत यादव एमएलए है इसलिए चल रहे हैं, तुमको ख्याल रखना है.’

Advertisement
Advertisement