पाकिस्तानी नागरिकों के सीमावर्ती क्षेत्रों में जाने पर पूरी तरह से प्रतिंबंध है. लेकिन वो फिर भी चोरी-चुपके रेगिस्तानी इलाके का फायदा उठाकर सीमा पर चले जाते हैं. बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी दंपत्ति को बार्डर के पास एक गावं से पकड़ा है. जो बिना इजाजत के बॉर्डर पर पहुंच गए थे. पकड़ने के बाद उन्हें पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है जहां थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार बाड़मेर में प्रतिबंधित हाईवे 15 के पश्चिम इलाके में एक पाक नागरिक अपने रिश्तेदारों से मिलने बॉर्डर पर खारिया गांव पहुंच गए थे. ये बुजुर्ग दंपत्ति है, लेकिन इसे सुरक्षा व्यवस्था की चूक मानते हुए इन्हें चौहटन पुलिस थाने में लाया गया है.
चौहटन थाने के थानाधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की सूचना मिलने पर पुलिस ने इन्हें दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की है. यह दंपत्ति पासपोर्ट के जरिए भारत पहुंची थी लेकिन सरहदी क्षेत्र के प्रतिबंधित होने के कारण इनको गांवों में जाने की वीजा नहीं मिलती है. इन्हें जोधपुर तक आने की इजाजत मिलती है जहां पर ये अपने रिश्तेदार से मिलते हैं.
चौहटन पुलिस पाक नागरिक दंपत्ति हसन मुहम्मद पुत्र कमाल 67 वर्ष व मालुकान पत्नी हसन खान 66 वर्ष से चौहटन पुलिस पूछताछ कर रही है. पाकिस्तानी नागरिक दंपत्ति ने ने पूछताछ में बताया कि अपने रिश्तेदार शेरू खां पुत्र जुसब खारिया गांव के निवासी से मिलने के लिए आए थे. दरअसल बॉर्डर के ऐसे कई इलाके हैं जहां पर विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध है, लेकिन सीमा पार रहने वाले कई लोगों के रिश्तेदार इन बॉर्डर के गांवों में रहते हैं और मिलने के लिए सीमा पार के लोग बिना परमिशन के इन इलाक़ों में आ जाते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से ख़ुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने सख़्ती कर रखी है और इस तरह से आने जाने वाले हर शख्स पर कड़ी नज़र रखी जा रही है.