दावा किया जा रहा है कि महेंद्र कुमार नशे की हालत में बेंच पर बैठे हुए थे. प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि बेंच से गिरने की वजह से महेंद्र की मौत हुई है. शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन मौके पर मौजूद है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, साथ ही पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि महेंद्र यादव शराब पीते थे. सुबह जब दुकानें खुली तो और वहां से गुजर रहे लोगों को जब एक व्यक्ति का शव मिला तो वे पहचान नहीं पाए. कुछ देर में मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस ने महेंद्र यादव का शव मोर्चरी में रखा दिया है जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
बता दें कि महेंद्र यादव के पिता घासीराम यादव राजस्थान की राजनीति में कद्दावर नेता थे. वह छह बार विधायक और एक बार सांसद रहे हैं.