scorecardresearch
 

भीलवाड़ा: MBBS स्टूडेंट ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप तो प्रोफेसर ने किया फेल, गिरफ्तार

इस मामले में छात्रा ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से प्रोफेसर की शिकायत की थी. इसके बाद प्रोफेसर ने छात्रा को फेल करने की धमकी दी थी. बाद में प्रोफेसर ने प्रैक्टिकल में उसे कम नम्‍बर देकर फेल कर दिया.

Advertisement
X
आरोपी प्रोफेसर
आरोपी प्रोफेसर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छात्रा को मैसेज और फोटो भेजकर परेशान करता था प्रोफेसर
  • छात्रा ने की शिकायत, तो प्रैक्टिकल में किया फेल

राजस्‍थान के भीलवाड़ा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां मेडिकल कॉलेज की छात्रा को प्रोफेसर ने प्रैक्टिकल में इसलिए फेल कर दिया, क्योंकि स्टूडेंट ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी. अब इस मामले में पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है. 

भीलवाड़ा के राजकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पहली वर्ष की छात्रा ने 26 अप्रैल 2020 को सुभाष नगर थाने में FIR दर्ज करवाई थी. छात्रा ने आरोप लगाया था कि कॉलेज के बायोकेमिस्‍ट्री के प्रोफेसर डॉक्‍टर शंकर मोहन पंवार उसे परेशान करते थे. वे उसे मोबाइल पर गुड मॉर्निंग के मैसेज भेजते थे. इसके अलावा उन्होंने एग्जाम में छात्रा के कुछ फोटो भी खींचे थे. इन्हें भी प्रोफेसर छात्रा को भेजता था. 

शिकायत करने पर दी थी फेल करने की धमकी

इस मामले में छात्रा ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से प्रोफेसर की शिकायत की थी. इसके बाद प्रोफेसर ने छात्रा को फेल करने की धमकी दी थी. बाद में प्रोफेसर ने प्रैक्टिकल में उसे कम नम्‍बर देकर फेल कर दिया. 

जांच में हुआ खुलासा

सुभाष नगर थाना प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर पुष्‍पा कासोटियां ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. जांच में पाया गया कि प्रैक्टिकल परीक्षा में मार्कशीट में कांट छांट कर पीड़िता को फेल किया गया. कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा बनाई गई कमेटी ने प्रोफेसर को दोषी पाया. इसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया. प्रोफेसर को भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

(इनपुट- प्रमोद तिवारी)

 

Advertisement
Advertisement