राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने जयपुर में 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के चारों दोषियों को मौत की सजा के ऐलान का समर्थन किया. साथ ही नागरिकता कानून (CAA) के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि वे 22 तारीख रविवार सुबह 11 बजे अलबर्ट हॉल से शांति प्रदर्शन शुरू करेंगे.
जयपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था, तब सोनिया गांधी भी आई थी. हम लोग उनके साथ थे, यहां हम लोगों ने जो मंजर देखा वो भयानक था. उसमें करीब 70 लोग मारे गए थे. ज्यूडिशियरी प्रोसेस के निर्णय में ग्यारह साल लग गए. मैं समझता हूं कि ये सही निर्णय हुआ है. मेरा मानना है हमें इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए और ऐसे लोगों को सबक मिलना चाहिए जो हिंसा में विश्वास रखते हैं चाहे वो कोई भी हो.'
नागरिकता कानून के विरोध
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है, वहीं कई जगहों पर प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया है. CAA को लेकर अशोक गहलोत भी 22 तरीख को शांति प्रदर्शन करेंगे. आजतक से बातचीत में बताया कि 22 तारीख को मैं खुद भी पैदल मार्च करूंगा, जिस तरह से इस देश में उबाल आया है. केंद्र सरकार के एजेंडे और लोकतंत्र की जो परंपराएं है, संविधान की जो मूल भावना है, यह उससे हटके है.
आगे उन्होंने कहा कि हम लोग यहां पर शांति मार्च निकालेंगे. हम 22 तारीख को रविवार सुबह 11 बजे अलबर्ट हॉल से शुरू करेंगे. हम लोग सबका आव्हान करते हैं कि शांति प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोग भाग लें. हम ये शांति मार्च गांधी स्टेच्यू तक करेंगे. गांधी जी के सानिध्य में जाकर अपनी भावना व्यक्त करेंगे.
राहुल गांधी का स्वागत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है, 'अगर राहुल गांधी राजस्थान के कार्यक्रम में भाग लेने आते हैं तो उनका स्वागत है, हम तो चाहेंगे कि वो आएं. अगर वो टाइम निकाल सकें तो मुझे खुशी होगी की राजस्थान में वो आएं.'
उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोई कारण नहीं था कि आपने संविधान में संशोधन करवा दिया. जिस एनआरसी की बात कर रहे हैं, वो लागू ही नहीं हो सकता, वो प्रैक्टिकल ही नहीं है. असम में करके देख लिया, जहां आपने एक हजार 600 करोड़ का खर्चा किया, सुप्रीम कोर्ट ने मॉनिटरिंग भी कर ली. उसके बाद भी तमाम पॉलिटिकल पार्टीज वहां असम में कह रही हैं कि इसे लागू नहीं कर सकते, ना लागू करेंगे. आपके पास जवाब है?
अशोक गहलोत ने अमित शाह पर साधा निशाना
अशोक गहलोत ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'असम को खुद की गवर्मेंट है वहां पर वो कह रही है ये हमें मंजूर नहीं है. हम वहां पर एनआरसी को लागू नहीं करेंगे. वहीं पूरे मुल्क में बार-बार गृह मंत्री अमित शाह बोल-बोल कर लोगों को भड़का रहे हैं. पिछले एक महीने से मैं देख रहा हूं लगातार वो पूरे देशवासियों को भड़का रहे है. अमित शाह कहते है कि मैं पूरे मुल्क में एनआरसी लागू करुंगा जो की एक तानाशाही प्रवृत्ति की भाषा है.'
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि लोकतंत्र में लोग क्या सोचते हैं, विपक्ष क्या कहता है, हो सकता है बहुमत आपके पास हो, यह अलग बात है पर जो पार्टियां बहुमत में नहीं है उनकी बात भी सुनी जाती है. देश में क्या अवाज निकलती है वो भी देखी जाती है. आप बार-बार लोगों को भड़का रहे हैं. उसका नतीजा ये है कि देश में क्या हो रहा है, आप देख सकते हैं कि दिल्ली में क्या हो रहा है, महाराष्ट्र में क्या हो रहा है, आन्ध्र प्रदेश में क्या हो रहा है, असम में क्या हो रहा है, त्रिपुरा में आप जाएंगे सरकार इनकी है.
CAA Protests Live Updates: LIVE: देश भर में CAA पर प्रर्दशन पर देखें लाइव अपडेट. क्लिक करें