बीकानेर जिले की नोखा पंचायत समिति के मोरखाना ग्राम पंचायत ने सामूहिक निर्णय कर शराब पीने पर पाबंदी लगा दी है.
सरपंच सुमित्रा कंवर ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि शराब पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने और शराब पीये हुये व्यक्ति को पुलिस के हवाले करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि आए दिन लोगों के शराब पीकर झगड़ा करने की घटनायें बढ़ने और युवाओं पर इसका असर पडने से सभी ने मिलकर शराब पीने पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है.
उन्होंने बताया कि इस फैसले की सूचना उपखंड अधिकारी एवं पुलिस विभाग को दे दी गई है.