scorecardresearch
 

धौलपुर जिले में नहर टूटने से हजारों बीघा फसल बर्बाद

जानकारी के मुताबिक सैपऊ ब्रांच की बसई नवाब इलाके को जाने वाली नहर बीती रात करीब 2 बजे के आस-पास पानी के तेज बहाव से टूट गई, पानी का बहाव इतना तेज रफ़्तार में था कि किसानों की हजारों बीघा सरसों व गेंहू की फसल बर्बाद हो गई.

Advertisement
X
नहर टूटने से फसल हुई बर्बाद
नहर टूटने से फसल हुई बर्बाद

राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ उपखण्ड में मुख्य नहर के टूटने से हजारों बीघा सरसों और गेंहू की फसल चौपट हो गई. नहर टूटने की सूचना के बाद भी सिचाईं विभाग के आला अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई और रेस्कयू ऑपरेशन चलाया. वहीं स्थानीय विधायक ने बाइक से मौके पर पहुंचकर सिचाईं विभाग के अधिकारियों को बुलाकर और ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू चलाकर करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद नहर के पानी पर काबू पाया.

अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन

जानकारी के मुताबिक सैपऊ ब्रांच की बसई नवाब इलाके को जाने वाली नहर बीती रात करीब 2 बजे के आस-पास पानी के तेज बहाव से टूट गई, पानी का बहाव इतना तेज रफ़्तार में था जिससे किसानों की हजारों बीघा सरसों व गेंहू की फसल बर्बाद हो गई. किसानों ने रात को निजी स्तर पर नहर के कटाव को रोकने के प्रयास किये, लेकिन संसाधनों का अभाव होने के कारण सफलता नहीं मिली. किसानों ने रात को ही सिचाईं विभाग के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन अधिकारियों ने मोबाइल तक रिसीव नहीं किया, ऐसे में किसानों ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सुबह चार बजे सूचना दी.

Advertisement

जिसके बाद विधायक ने सुबह 6 बजे मौके पर पहुंच कर सिचाईं विभाग के जेईएन को मौके पर बुलाकर नहर बंद करने के लिए निर्देश दिए, विधायक ने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू चलाकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर के कटाव को रोका गया. जिसमें किसानों की हजारो बीघा फसल चौपट हो गई. सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि नहर के टूटने के बाद मैं अपनी टीम के साथ के साथ मौके पर पहुंचा और जेसीबी मशीन की सहायता से नहर की मरम्मत करा दी गई है.

Advertisement
Advertisement