केंद्रीय नेतृत्व वसुंधरा राजे की क्षमता देख चुका है और केंद्रीय नेता कह भी चुके हैं कि प्रदेश में अगला चुनाव वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड़ ने यह जानकारी दी.
राजे के नजदीकी पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ मीडिया रिपोर्ट में वसुंधरा राजे के नई पार्टी बनाए जाने की खबर आने के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होने वसुंधरा द्वारा नई पार्टी बनाए जाने की मीडिया रिपोर्ट को कपोल कल्पित बताते हुए कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे के नाम से ही भारतीय जनता पार्टी शुरू होती है ओर उनके नाम के साथ ही पार्टी खत्म होती है.
राठौड़ ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ नेता अरुण जेटली समेत अन्य कई नेता अलग-अलग अवसर पर बोल चुके हैं कि अगला चुनाव (राजस्थान विधानसभा चुनाव) वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. इसके बाद कुछ कहने को बाकी नहीं बचता है. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे राज्य की प्रस्तावित यात्रा की तिथि केंद्रीय एंव राज्य के नेताओं के साथ विचार विमर्श कर तय करेगी.