जयपुर में पूरी रात भयंकर बारिश हुई. इस बारिश ने पूरे शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया. बीती रात हुई जोरदार बारिश से अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई.
जयपुर से आगरा जानेवाले हाईवे पर इतना पानी भर गया कि हाईवे जाम हो गया. शहर में दीवार गिरने की वजह से तीन लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि एक दंपति की मौत कार में पानी भर जाने से हुई. दंपति की कार सीधे पानी से भरे नाले में जा घुसी. एक शख्स के नाले में बह जाने की भी खबर है.
जयपुर में भारी बारिश के चलते स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है, जो अब तक भरा हुआ है. तेज बारिश और सड़क पर पानी भरने के कारण गाड़ियों का भी चलना मुश्किल हो गया. गाड़ी किधर मोड़ें, किधर ले जाएं, इस चक्कर में कई गाड़ियां हादसे की शिकार भी हो गईं.
बारिश के कारण जयपुर के लोगों की हालत खराब है. इतनी बारिश हुई है कि घरों तक में पानी घुस गया है. अबतक घुटने भर पानी भरा हुआ है.
बारिश से सिर्फ जयपुर बेहाल नहीं है. राजस्थान के दूसरे इलाकों में भी बारिश से लोगों का बुरा हाल है. सवाई माधोपुर के भी कई इलाकों में पानी भर गया है. भारी बारिश के कारण धौलपुर में भी पांच लोगों के तेज बहाव में बहने की खबर है. सड़कों पर पानी भरने से लोगों का चलना भी मुहाल हो गया है.