scorecardresearch
 

राजस्थान: दो संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, BSF और पुलिस ने 25 KM सर्च ऑपरेशन चलाकर पकड़ा

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया, बॉर्डर की सुंदरा इलाके में दो संदिग्धों को देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने BSF के साथ 25 किलोमीटर का सर्च ऑपरेशन चलाकर सुबह 3:30 बजे पंजाब के अमृतसर के रहने वाले कमलजीत (24) और अर्जुन (20) को गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
2 suspected smugglers arrested
2 suspected smugglers arrested
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गांव वालों को देखकर बाइक छोड़कर भागे संदिग्ध
  • गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ कर रहीं सुरक्षा एजेंसियां

बीएसएफ और पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर में दो संदिग्ध पंजाबी तस्करों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने 25 किमी सर्च ऑपरेशन कर पाकिस्तान की सीमा से सटे पांचला गांव से दोनों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से मोटरसाइकिल, डोंगल, मोबाइल समेत कई अन्य सामग्री बरामद हुई है. जांच में पता चला है कि दोनों हेरोइन तस्करी के मामले में पंजाब से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बॉर्डर से गुजर रहे थे. इसी दौरान जब उन्हें ग्रामीणों ने देखा तो वे बाइक छोड़कर भागने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. 

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया, बॉर्डर की सुंदरा इलाके में दो संदिग्धों को देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने BSF के साथ 25 किलोमीटर का सर्च ऑपरेशन चलाकर सुबह 3:30 बजे पंजाब के अमृतसर के रहने वाले कमलजीत (24) और अर्जुन (20) को गिरफ्तार किया. 

दोनों से पूछताछ जारी


पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, सुरक्षा व खुफिया एजेंसी बीएसएफ के साथ मिलकर दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही हैं. ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस बॉर्डर पर आने का इनका क्या मकसद था और क्या दोनों का संबंध सीमा पार किसी तस्कर से तो नहीं है. 

3 दिन पहले ही राजस्थान एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी

राजस्थान की ATS एसओजी ने 3 दिन पहले इसी बॉर्डर पर सीमा पार से आई 22 किलो हेरोइन के साथ बाड़मेर जिले के चार तस्करों को गिरफ्तार किया था. ये सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. इस हेरोइन को तस्कर पंजाब में सप्लाई करने वाले थे. 
 
बीएसएफ कर रहा आंतरिक जांच

22 किलो हेरोइन में मामले में बीएसएफ आंतरिक जांच कर रहा है. बीएसएफ यह जानने की कोशिश में जुटा है कि किस तरह से सीमा पार से पांचला बॉर्डर से 22 किलो हेरोइन आई और इस मामल में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर लापरवाही कहां रह गई. 
  
 जम्मू व पंजाब शक्ति के बाद राजस्थान बॉर्डर तस्करों का नया ठिकाना

पिछले कुछ सालों में बाड़मेर बॉर्डर पूरी तरीके से तस्करी के मामले में शांत हो गया था, लेकिन पिछले एक साल से हेरोइन तस्करी की कई घटनाएं सामने आई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जम्मू में सच्ची के बाद अब पंजाब के तस्कर पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन का नया ठिकाना राजस्थान के बाड़मेर बॉर्डर को बना रहे हैं

Advertisement

मौसम का फायदा उठा रहे हैं तस्कर 

इन दिनों राजस्थान के रेगिस्तान में आंधियों का दौर चल रहा है और इसी का फायदा उठाने की फिराक में सीमा पार के तस्कर लगे हुए हैं. वे लगातार तस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पांचला बॉर्डर की घटना में यह पाया गया है कि आंधियों की वजह से पारों के निशान पूरी तरीके से मिट गए थे, इसके चलते इस बात की भनक सीमा सुरक्षा बल को नहीं हुई.


 

Advertisement
Advertisement