scorecardresearch
 

पाकिस्तान के कोटा से आए 10 लोगों को मिली भारत की नागरिकता, प्रमाण पत्र मिलते ही कही ये बात

पाकिस्तान से वर्षों पहले भारत आए (Pakistan migrants) 10 लोगों को राजस्थान के कोटा जिले के कलेक्टर ने नागरिकता प्रमाण पत्र (citizenship certificates) दिए. नागरिकता प्रमाण पत्र पाकर सभी नागरिक बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि अब उनके पास पहचान पत्र की समस्या नहीं रहेगी. उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया.

Advertisement
X
पाक विस्थापित 10 लोगों को मिली भारत की नागरिकता. (Photo: Twitter)
पाक विस्थापित 10 लोगों को मिली भारत की नागरिकता. (Photo: Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसी को 3 साल तो किसी को 22 वर्ष से था इंतजार
  • कई तरह की परेशानियों का करना पड़ रहा था सामना

राजस्थान के कोटा (Rajasthan Kota) जिले के कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने पाक विस्थापित 10 नागरिकों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र (citizenship certificates) सौंपे. यह नागरिक पाकिस्तान से आए हुए थे. किसी को आए 3 साल हुए थे तो किसी को 22 साल हो चुके हैं. अब इनकी नागरिकता संबंधी औपचारिकताएं पूरी हुईं हैं.

10 लोगों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र सौंपे गए. प्रमाण पत्र मिलने के बाद सभी नागरिक बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि अब उन्हें परीक्षा देने व कई तरह की आईडी बनवाने में परेशानी नहीं होगी. उन्होंने नागरिकता के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया.जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने कहा कि इन लोगों को भारत की नागरिकता के प्रमाण पत्र दिए गए हैं.

आधार कार्ड व वोटर आईडी के लिए नहीं होगी परेशानी

कलेक्टर ने कहा कि अब इनको आधार कार्ड, वोटर आईडी जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इनको भारत की नागरिकता (Indian citizenship) मिल गई है. नागरिकता प्रमाण पत्र (citizenship certificates) मिलने के बाद पूजा ने कहा कि मुझे पाकिस्तान से यहां आए 3 साल हो गए. अब हमें यहां की नागरिकता मिल गई है तो हमें अब एग्जाम देने में व आईडी वगैरह बनवाने में दिक्कत नहीं आएगी. हम भारत सरकार का बहुत धन्यवाद देते हैं. 

Advertisement

सत्य कुमार ने कहा कि मुझे यहां आए 22 साल हो गए. अब तक नागरिकता नहीं मिली थी. अब मिली है तो हमारे आईडी वगैरह बन जाएंगे. इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर शहर डॉ. महेंद्र लोढ़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  भगवंत सिंह हिंगड़, गृह विभाग जयपुर के प्रतिनिधि सहायक शासन सचिव प्रेम राज फुलवारी उपस्थित रहे.

Advertisement
Advertisement