आईएएस टॉपर टीना डाबी और अतहर खान ने जयपुर की एक फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी डाली है. सिविल परीक्षा में टॉपर रहीं टीना और अतहर ने साल 2018 में शादी की थी. इसी बीच अतहर अब राजस्थान छोड़कर अपने गृह राज्य जम्मू-कश्मीर जाना चाहते हैं. अतहर खान ने इसके लिए आवेदन किया है. (रिपोर्ट- शरत कुमार)
दरअसल, अतहर खान ने जम्मू-कश्मीर में डेपुटेशन पर जाने के लिए आवेदन किया है. हालंकि उनका आवेदन अभी केंद्रीय गृह मंत्रालय में लंबित है, गृह मंत्रालय ने उनका आवेदन अभी तक स्वीकार नहीं किया है. अतहर खान और टीना डाबी दोनों को राजस्थान कैडर मिला था.
सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने के लिए किसी भी आईएएस अधिकारी को 9 साल तक अपने कैडर स्टेट में नौकरी करनी पड़ती है जबकि केंद्र शासित प्रदेश में जाने के लिए 7 साल अपने कैडर स्टेट बनाना जरूरी है. जम्मू कश्मीर में जाने के लिए 5 साल तक पेरेंट्स कैडर में काम करना चाहिए और अतहर के दिसंबर में 5 साल पूरा हो जाएंगे. (File Photos)
वहीं राजस्थान में आईएएस अधिकारियों के लिए हाउसिंग बोर्ड की तरफ से स्कीम निकली है जिसमें मकान का आवंटन किया जा रहा है. दोनों ही आईएएस अधिकारी टीना डाबी और अतहर खान ने मकान के लिए अलग-अलग आवेदन किया है.
सूत्रों के मुताबिक अनबन की खबरों के बाहर आने के पहले ही दोनों ने भीलवाड़ा से अलग-अलग तबादला ले लिया था. टीना डाबी का श्री गंगानगर से तबादला जयपुर के सचिवालय में फाइनेंस विभाग में हुआ था मगर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव आचार संहिता लगने की वजह से उनका तबादला फिलहाल रोक दिया है.
बता दें कि टीना डाबी और अतहर आमिर ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने 17 नवंबर को जयपुर की एक फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी डाली है. सिविल परीक्षा में टॉपर रहीं टीना और अतहर की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही थी. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी.