scorecardresearch
 
Advertisement
राजस्थान

बहादुर की अनुष्का की हो रही हर जगह तारीफ, लोग बोले- भगवान का रूप थी वो

13 साल की अनुष्का ने खुद की जान देकर बचाए तीन बच्चे
  • 1/8

राजस्थान के धौलपुर में 13 साल की अनुष्का ने अपने साहस का खूब परिचय दिया. जिसकी वजह से उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. पार्वती नदी में फुलरिया विसर्जन के दौरान अपनी जान पर खेलकर अनुष्का ने तीन बच्चों की जान बचाई. चौथे बच्चे को बचाने के दौरान वो खुद पानी के बहाव में बह गई और उसकी जान चली गई. बाहदुर अनुष्का की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है. साथ ही उसकी बहादुरी पर परिजन गर्व महसूस कर रहे हैं. 

(फाइल- फोटो) 

13 साल की अनुष्का ने खुद की जान देकर बचाए तीन बच्चे
  • 2/8

यह घटना 23 अगस्त की जब फुलरिया विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूब रहे तीन बच्चों को बचाने के लिए अनुष्का ने नदी में छलांग लगा दी और एक-एक कर तीन बच्चों को डूबने से बचा लिया. लेकिन आखिरी में अपनी छोटी चचेरी बहन को बचाने के चक्कर में खुद पानी में डूब गई. अनुष्का कक्षा आठवीं में पढ़ती थी परिवार के लोग उसे अपना बेटा मानते थे परिजनों का कहना है कि वो होनहार थी और बड़े होकर पुलिस अफसर बनना चाहती थी. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. 

13 साल की अनुष्का ने खुद की जान देकर बचाए तीन बच्चे
  • 3/8

परिजनों ने बताया कि जब अनुष्का अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए नदी में कूदी तो पानी में डूब रही उसकी बहन ने उसे कसकर पकड़ लिया और जिसकी वजह से वो गहरने पानी में समा गई. इस घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

Advertisement
13 साल की अनुष्का ने खुद की जान देकर बचाए तीन बच्चे
  • 4/8

जानकारी के मुताबिक खूबी का पुरा गांव की रहने वाली 13 साल की अनुष्का अपने भाई बहनों के साथ रक्षाबंधन के त्योहार के दूसरे दिन होने वाले फुलरिया विसर्जन के लिए पार्वती नदी पर गई हुई थी. जहां पर पानी में तेज बहाव के कारण कुछ बच्चे पानी डूबने में लगे तो उनकी जान बचाने के लिए वह नदी में कूद गई. 

 

13 साल की अनुष्का ने खुद की जान देकर बचाए तीन बच्चे
  • 5/8

अनुष्का सबसे छोटी थी उसके पिता बंटी किसान मजदूर हैं और बड़ा भाई दसवीं और छोटा भाई आठवीं में पढ़ रहा है. अनुष्का भी आठवीं कक्षा की छात्रा थी. वो पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार थी, सातवीं क्लास में उसे ए ग्रेड मिला था. अनुष्का के बड़े भाई ने बताया कि उसे अपनी छोटी बहन पर गर्व है, वह बोलती थी कि बड़े होकर वो पुलिस अफसर बनेगी और गरीबों को न्याय दिलाएगी. लेकिन अब उसकी कमी हमेशा खलेगी.  

13 साल की अनुष्का ने खुद की जान देकर बचाए तीन बच्चे
  • 6/8

ग्रामीण हरिओम ने बताया कि अनुष्का ने अपनी जान पर खेल कर मेरे दो बच्चे और एक भांजे को बचाया हैं. अनुष्का गांव की होनहार बच्ची थी और वो हम सबके लिए भगवान है, उसने हमारे बच्चों को नया जीवन दिया है. 

13 साल की अनुष्का ने खुद की जान देकर बचाए तीन बच्चे
  • 7/8

ग्राम पंचायत विनती पुरा के सरपंच राजेश सिकरवार ने बताया कि 23 अगस्त 2021 को खूबी का पुरा गांव की पांच बच्चियां फुलरिया विसर्जन करने पार्वती नदी पर गई थी, उसमें छोटे-छोटे बच्चे भी थे. वो चार बच्चे डूब गए लेकिन बड़ी बच्ची अनुष्का ने तीन बच्चियों को निकाल लिया. लेकिन अंत में छोटी बच्ची छवि को जब वह बचाने लगी तो छवि ने अनुष्का को पकड़ लिया और दोनों की डूबने से मौत हो गई. 

13 साल की अनुष्का ने खुद की जान देकर बचाए तीन बच्चे
  • 8/8

सोशल मीडिया पर अनुष्का की बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है. साथ ही लोग छोटी बहन को बचाने के लिए अपनी गंवाने पर दुख भी बयां कर रहे हैं. पूरे गांव को अपनी इस बहादुर बेटी पर नाज है. 

Advertisement
Advertisement