पंजाब पुलिस ने रूपनगर से जसबीर सिंह नामक यूट्यूबर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, जसबीर सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इंटेलिजेंस ऑफिसर शाकिर और ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था तथा 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान भी गया था. उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से अनेक पाकिस्तानी संपर्क मिले हैं और साझा की गई जानकारी व वित्तीय लेन-देन की विस्तृत जांच जारी है.