पंजाब की अनाज मंडियों में इस समय धान के बड़े ढेर नजर आ रहे हैं. रोपड़ मंडी में भी इसी मुद्दे पर चर्चा हो रही है. मंडी में धान की धीमी उठान और खरीद की सुस्त रफ्तार चिंता का विषय बनी हुई है. 1 अक्टूबर से खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अब तक इसमें कई समस्याएं आ रही हैं.