प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आधुनिक जालियांवाला बाग मेमोरियल कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया. आधुनिक मेमोरियल कॉम्पलेक्स में 4 म्यूजियम गैलरियां बनायी गई हैं. ये गैलरियां कुछ पुरानी इमारतों में नए सिरे से निर्माण करके बनायी गई हैं. इनमें उस समय के पंजाब की ऐतिहासिक घटनाओं को ऑडियो-वीडियो तकनीक के साथ दिखाया जा सकता है. इसके अलावा वहां कलाकृतियों और मूर्तियों के जरिये इतिहास का दर्शन कराने की व्यवस्था है. जलियांवाला बाग स्मारक में एक थिएटर भी बनाया गया है. अमृतसर से सतेन्द्र चौहान की इस रिपोर्ट में देखिए वो जगह जहां से जनरल डायर ने बरसाईं थी गोलियां.