लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और उफनते बांधों के कारण कई राज्यों में बाढ़ से बर्बादी का मंजर है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए यमुना नदी के पानी से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं भाखड़ा बांध और सलाल डैम से पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब और जम्मू-कश्मीर में संकट गहरा गया है. पंजाब के 1500 गांव जलमग्न हो गए हैं और 15 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ग्रस्त इलाकों से देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट्स