देश के कई इलाकों में कुदरत का कोहराम जारी है. पंजाब में हाहाकारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पठानकोट में रणजीत सागर बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण शहर में सैलाब की स्थिति है. पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. सड़कों के साथ-साथ घरों में भी पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.