दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब को जिम्मेदार ठहराए जाने पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा है कि यह एक राष्ट्रीय समस्या है और इसे नेशनल इमरजेंसी घोषित करना चाहिए. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं नड्डा जी से विनती करता हूं कि कोई अकल की दवाई भी होती है तो इसको (सिरसा को) पिला दो'. डॉ. बलबीर सिंह ने दावा किया कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 75-80% की कमी आई है.