scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab के डिप्टी सीएम बनने जा रहे कौन हैं ये दो नेता? देखें सियासी प्रोफाइल

Punjab के डिप्टी सीएम बनने जा रहे कौन हैं ये दो नेता? देखें सियासी प्रोफाइल

पंजाब में नए मुख्यमंत्री के नाम पर तो अब भी मंथन जारी है लेकिन डिप्टी सीएम के नामों पर मुहर लग गयी है. अब पंजाब में दो डिप्टी सीएम होंगे, जिसके लिए अरुणा चौधरी और भारत भूषण आशु के नाम फाइनल किये गए हैं. उधर सीएम के पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है. अंबिका सोनी, सुखविंदर रंधावा आदि नामों पर चर्चा तो हुई लेकिन मुहर नहीं लग पायी. कांग्रेस इस बार सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री का चयन करना चाहती है. बता दें कि कल आपसी झगड़ों की वजह से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से ही कांग्रेस की स्थिति बिगड़ी हुई है. देखें डिप्टी सीएम का सियासी प्रोफाइल.

In Punjab, the new Chief Minister has not been decided yet, but the names of the Deputy CM have been stamped. There will be two deputy CMs in Punjab- Aruna Chaudhary and Bharat Bhushan Ashu. On the other hand, many names are being discussed for the post of CM but Congress wants a united decision. Watch the political profile of Deputy CM.

Advertisement
Advertisement