Who is Lawrence Bishnoi: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है कि मूसेवाला की हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड वह ही था. बता दें कि बिश्नोई फिटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहता है. आज भी वो दिनभर सिर्फ दूध, दही और फल खाता है. पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिले के बाद लॉरेंस ने 1500 मीटर की दौड़ की प्रैक्टिस शुरू की. इस दौरान उसके कई दोस्त बने, फिर अगले साल होने वाले छात्र संघ चुनाव में लॉरेंस ने भी ताल ठोकी और दूसरे पक्ष के प्रत्याशी उदय पर गोली चला दी और इसके बाद करीब डेढ़ से दो महीने जेल में रहा. जेल में उसकी दोस्ती हथियार तस्कर रंजीत दूपला से हुई. रंजीत इन दिनों अमेरिका में है. जेल में रहने के दौरान ही रंजीत ने लॉरेंस की बातचीत संपत नेहरा और काला जठेड़ी से करवाई बाद में ये दोनों लॉरेंस को हथियार सप्लाई करने लगे. जेल से आने के बाद लॉरेंस ने अपराध जगत में अपना कद बढ़ाना शुरू कर दिया. साल 2010 में पंजाब यूनिवर्सिटी में हुए छात्र संघ चुनाव में लॉरेंस खड़ा हुआ, लेकिन हार गया और इस हार के बाद उसने जीतने वाले उम्मीदवार के पैर तोड़ दिए. देखें लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर बनने की पूरी कहानी.