पंजाब में जोरदार बारिश के कारण राज्य को आपदाग्रस्त प्रदेश घोषित किया जा चुका है. पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ का सितम जारी है. 12 जिलों में 3,75,000 एकड़ फसल और खेती की जमीन पानी में डूब गई है. बाढ़ से मरने वालों की संख्या 37 हो गई है. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने, बुजुर्गों को सुरक्षित बचाने और बाढ़ में फंसे लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए सेना, बीएसएफ, एनडीआरएफ समेत कई एजेंसियां काम कर रही हैं.