भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर गुरुवार को लंदन की फ्लाइट पकड़ने की कोशिश कर रही थी. पुलिस ने उसे अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने से रोक लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल की पत्नी को उसके रिश्तेदारों के हवाले कर दिया है और वह अपने ससुराल गांव जल्लूपुर के लिए रवाना हो गई है.
किरणदीप 11:40 पर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची थी. लंदन जाने वाली फ्लाइट आधा घंटे लेट थी. फ्लाइट को ढाई के बजाए दोपहर 3 बजे टेकऑफ होना था. किरणदीप पर किसी तरह का कोई केस रजिस्टर्ड नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक, किरणदीप कौर चुपचाप लंदन निकले की तैयारी कर रही थी.
इमीग्रेशन लिस्ट में किरणदीप का नाम देखा, तो अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया. फिर पुलिस के अलावा विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की. हालांकि, पुलिस ने इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है.
10 फरवरी को गुपचुप तरीके से की थी शादी
बता दें, किरणदीप और अमृतपाल ने इस साल 10 फरवरी को गुपचुप तरीके से शादी की थी. इससे पहले विदेशी फंडिंग के सिलसिले में पुलिस एक बार पहले किरणदीप से पूछताछ कर चुकी है. वह गांव कुलार के प्यारा सिंह की बेटी है और यूके के बर्मिघम की रहने वाली है. लिहाजा, माना जा रहा है कि वह बर्मिंघम जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी.
18 मार्च से फरार चल रहा है अमृतपाल सिंह
बता दें, अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है. इसके बाद से उसके माता-पिता और पत्नी गांव जल्लूपुर खेड़ा में कड़ी पुलिस सुरक्षा में थे. बीते कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चल रहा है. भगोड़े अमृतपाल के कई साथियों को भी दबोचा जा चुका है.
मगर, वो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. तीन दिन पहले पुलिस को इनपुट मिले थे कि वर्तमान में अमृतपाल सिंह पुलिस से बचते हुए अमृतसर और तरनतारन के आस-पास के इलाके में कहीं छिपा बैठा है.