scorecardresearch
 

पंजाब: बटाला में गैंगस्टर ने की पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पंजाब के बटाला में पुलिस ने एक गैंगस्टर को पकड़ने के लिए छापेमारी की. लेकिन वो अपने घर से फरार हो गया और इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बारे में जानकारी देते हुए SSP बटाला, सतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गैंगस्टर रंजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पंजाब पुलिस इन दिनों गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन मोड में काम कर रही है. राज्य के गुरदासपुर जिले के बटाला में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. बटाला एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए SSP बटाला, सतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गैंगस्टर रंजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं. 

पुलिस की छापेमारी के दौरान हुआ फरार

एसएसपी के मुताबिक पुलिस ने सुबह उसके घर पर छापा मारा लेकिन वह वहां से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन उसने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में वह घायल हो गया. उसके पास से 2 पिस्टल बरामद की गई हैं. 

रंजोत सिंह ने पुलिस पर की कई राउंड फायरिंग

बटाला के एसएसपी सतिंदर सिंह के मुताबिक उसने पुलिस पर 25-30 राउंड फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी करीब 30-40 राउंड फायरिंग की. इस दौरान कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

मूसेवाला की हत्या के बाद शुरू हुआ यह सिलसिला

गौरतलब है कि पंजाब में गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन का यह सिलसिला सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से शुरू हुआ है. 29 मई को मानसा जिले में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के वक्त वो काले रंग की थार में थे और बदमाशों ने उन्हें घेरकर गोलीबारी की थी. उनकी हत्या के तार गैंगस्टर्स से जुड़े और तभी से पुलिस गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन ले रही है. 

Advertisement

पंजाब में पुराना है गैंग वॉर का चलन

बताते चलें कि पंजाब में गैग वॉर का यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है. पुलिस कई गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर चुकी है तो कई का एनकाउंटर भी कर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement