पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार देर रात सुची पिंड गांव में एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई. पुरानी रंजिश के चलते स्कॉर्पियो सवार युवकों ने तीन सगे भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में मनदीप सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो भाई मुकेश कुमार और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, घटना रात लगभग 10:30 बजे की है. मनदीप सिंह खाना खाने के बाद टहलते हुए अपने भाई पवन की दुकान पर पहुंचा था, जहां तीनों भाई और उनके पिता जयराम साथ बैठे थे. उसी समय काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार प्रिंस नामक युवक कुछ साथियों के साथ वहां आया और ढाबे के पास बैठी एक महिला से पता पूछने लगा. जब मनदीप दुकान से बाहर आया, तो उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया. मनदीप को बचाने आए उसके भाइयों पर भी हमलावरों ने हमला किया और तीनों को खून से लथपथ छोड़कर स्कॉर्पियो में फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: जालंधर में बदमाशों की सरेआम गुंडागर्दी, ढाबा मालिक के बेटे और स्टाफ को पीटा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. एडीसीपी सिटी वन आकर्षि जैन, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लो, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर नरेश डोगरा और ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की, जिसमें आरोपियों की स्कॉर्पियो गाड़ी (PB08 AN 4686) और उनकी गतिविधियां कैद हो गईं.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि दो आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है और बाकी की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है. ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है और पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द सभी हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.