scorecardresearch
 

पंजाब के जालंधर में ड्रोन को मार गिराया, JK के सांबा में भी देखे गए ड्रोन, अमृतसर, होशियारपुर में ब्लैकआउट

पंजाब में भारत-पाक सीमा से सटे जिलों अमृतसर, होशियारपुर और जालंधर में सोमवार रात को एहतियातन ब्लैकआउट (बत्ती बंद) किया गया. यह कदम ड्रोन देखे जाने की सूचनाओं के बाद उठाया गया है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर: सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को एंगेज किया.
जम्मू-कश्मीर: सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को एंगेज किया.

पंजाब के जालंधर और जम्मू कश्मीर के सांबा में सोमवार रात ड्रोन देखे गए. जालंधर में सेना ने ड्रोन को मार गिराया. इसके बाद भारत-पाक सीमा से सटे जिलों अमृतसर, होशियारपुर और जालंधर में एहतियातन ब्लैकआउट (बत्ती बंद) किया गया. अमृतसर में हवाई हमले का सायरन बजाया गया और जिला प्रशासन ने लोगों से खिड़कियों से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील की. अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी सॉवनी ने कहा, 'हम अलर्ट पर हैं और ब्लैकआउट लागू किया गया है. कृपया घबराएं नहीं. जैसे ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी, हम सूचित करेंगे.'

Advertisement

जालंधर में ड्रोन को गिराया गया
जालंधर में भी कुछ इलाकों में बिजली एहतियातन काटी गई. डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि रात करीब 9.20 बजे गांव मांड के पास सेना ने एक निगरानी ड्रोन को गिराया है. विशेषज्ञ दल मलबे की तलाश कर रहा है. आपसे अनुरोध है कि अगर आपको मलबा दिखे तो उसके पास न जाएं और तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें.'

उन्होंने कहा कि रात 10 बजे के बाद से जालंधर में कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई है. हमने एहतियात के तौर पर जालंधर के कुछ इलाकों में लाइट बंद कर दी है और कुछ समय बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे. चिंता की कोई बात नहीं है. होशियारपुर के दसूहा और मुकेरियां इलाकों में भी ब्लैकआउट लागू किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाब की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है. पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रोन और मिसाइल हमलों की घटनाएं हो रही थीं. हालांकि, 10 मई को सीजफायर की सहमति बनने के बाद स्थिति में कुछ राहत आई है.

सोमवार को सीमा से लगे इलाकों में सामान्य माहौल देखने को मिला. बाजारों में भीड़ देखी गई, लेकिन कुछ जिलों में सावधानीवश स्कूल बंद रखे गए. प्रशासन की ओर से लगातार जनता से शांति और सतर्कता बनाए रखने की अपील की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement