पंजाब के फरीदकोट में महात्मा गांधी स्मारक में स्थित बैंक के एटीएम को चोर उखाड़कर ले गए. सीसीटीवी में कैद होने से बचने के लिए चोरों ने कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार तड़के कुछ अज्ञात लोग एटीएम परिसर में घुस आए . उन लोगों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया. उसके बाद एटीएम मशीन उखाड़ कर ले गए. एटीएम में करीब 2.80 लाख रुपये थे.
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह चार-पांच लोगों की करतूत लगती है. घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है. बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.