चीन और जापान के पर्यटकों को भारत में एटीएम इस्तेमाल की इजाजत मिल सकती है. इसके लिए नेशनल पेमेंट एंड सेटलमेंट कॉर्पोरेशन (एनपीसीआई) ने चाइना यूनियन पे और जापान क्रेडिट ब्यूरो के साथ टाई-अप किया है.
एनपीसीआई के सीईओ और एमडी एपी होटा ने बताया कि हमने चाइना यूनियन पे और जापान क्रेडिट ब्यूरो के साथ यह समझौता किया है. इसके तहत चीनी और जापानी पर्यटक भारत में एटीएम और पीओएस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह व्यवस्था मार्च 2016 तक लागू हो सकती है. एनपीसीआई बिल पेमेंट के क्षेत्र में कैशलेस सिस्टम लागू करने में बड़ी भूमिका निभा रही है.
रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक जी पद्मनाभन ने कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, 'गुरूवार की रात हमने आरबीआई को भारत बिल सिस्टम के प्रॉसेस से संबंधित गाइडलाइन सौंप दी है.'
बताते चलें कि एनपीसीआई को रिसर्व बैंक ऑफ इंडिया प्रमोट कर रह है. एनपीसीआई लोकल मार्केट में पेमेंट सर्विस ऑफर करता है. यह अगले महीने इंटरनेशनल डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड लांच करने की तैयारी में है. भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए कैशलेस ट्रांजेक्शन लागू करने की तैयारी में है