पंजाब के फरीदकोट से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां थार गाड़ी में सवार बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की और उसके पास से 46 हजार रुपये, मोबाइल और जरूरी दस्तावेज लूट लिए. यह घटना गांव गोलेवाला की मुख्य सड़क पर घटी और पास लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई है. अब पुलिस इसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात की है. पीड़ित युवक जगजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह किसी काम से गांव से बाहर गया था. रात को वह घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव की मुख्य सड़क पर एक काले रंग की थार आकर पास रुकी. गाड़ी में तीन अज्ञात युवक सवार थे. उनमें से एक ने बुलाया. जैसे ही वह पास गया, तभी एक युवक अचानक गाड़ी से उतरकर हमला करने लगा.
यहां देखें Video
पीड़ित ने कहा कि तीनों युवकों ने उसे बेरहमी से पीटा. उसकी जेब में रखे 46 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और कुछ अहम दस्तावेज लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी थार में बैठकर फरार हो गए. पूरी घटना महज कुछ मिनटों में हुई, जो आसपास लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई.
यह भी पढ़ें: पहले पीटा, फिर थार से मार दी टक्कर... नोएडा में बीच सड़क पर युवक की गुंडागर्दी, VIDEO
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की. पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. क्या यह सुनियोजित हमला था या रैंडम वारदात, यह आरोपियों के पकड़े जाने के बाद साफ होगा. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई.