scorecardresearch
 

पुलिसकर्मी के 'आतंकी' वाले बयान पर आहत हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता, कहा- यह सिख समाज का अपमान

जमशेदपुर में पुलिसकर्मी ने एक बाइक सवार को रोककर उस पर लगी सिद्धू मूसेवाला की फोटो देख सिद्धू को आतंकवादी कह दिया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद और पुलिसकर्मी के माफी मांगने के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बयान दिया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि हमने भी यह वीडियो देखा है. लेकिन हमें बहुत ज्यादा दुख हुआ है कि एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी हमारे बेटे को ऐसा बोल रहा है.

Advertisement
X
सिद्धू के पिता ने दर्ज कराई आपत्ति
सिद्धू के पिता ने दर्ज कराई आपत्ति

मशहूर पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला को लेकर बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में झारखंड में पुलिसकर्मी एक बाइक सवार को रोक कर उसे सिद्धू मूसेवाला की फोटो के लिए डांटता है. शख्स की बाइक पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगी हुई थी और जमशेदपुर में पुलिसकर्मी ने उसे रोका और सिद्धू मूसेवाला को आतंकवादी तक कह दिया. 

उस वीडियो के वायरल होने के बाद और पुलिसकर्मी के माफी मांगने के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बयान दिया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने भी यह वीडियो देखा है. लेकिन हमें बहुत ज्यादा दुख हुआ है कि एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी हमारे बेटे को ऐसा बोल रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी के बयान से सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों को और हमें भी बहुत बुरा लगा है. वहीं उन्होंने कहा कि सिद्धू की दस्तार को लेकर जो पुलिस अधिकारी बोल रहा है, यह दस्तार अकेले सिद्धू मूसेवाला कि नहीं, यह तो पूरी सिख कम्युनिटी की दस्तार है. 

इंग्लैंड में बनेगा सिद्धू का स्टैच्यू

अगर वह सिद्धू मूसेवाला को अकेले को कुछ बोलते तो मैं मान लेता. लेकिन वह दस्तार को लेकर जो कुछ बोल रहे हैं वह गलत है. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला को पाकिस्तान द्वारा वारिस का अवार्ड दिया गया. वहीं कनाडा, अमेरिका और इंग्लैंड में सिद्धू मूसेवाला के नाम पर पार्क बनाया जा रहा है. वहीं इंग्लैंड में उनके नाम पर एक स्टैच्यू भी अब लगाया जाएगा. 

Advertisement

पुलिसकर्मी के बयान से आहत हुआ परिवार

वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी या फिर कोई अन्य व्यक्ति सिद्धू मूसेवाला को लेकर कोई टिप्पणी करता है तो हमें बुरा लगता है. सिद्धू के पिता के मुताबिक एक टीवी चैनल ने भी सिद्धू मूसेवाला के फोटो को जानबूझकर गैंगस्टर्स के साथ गलत इस्तेमाल किया है. जिसकी शिकायत हमने मानसा पुलिस को दी है. 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बीते दिन झारखंड के जमशेदपुर से एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक बाइक सवार को रोकता है और डांटने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है, पुलिसकर्मी उस बाइक सवार को फटकारते हुए कहता है, 'इसको तुम आइडियल मान रहे हो. सिद्धू मूसेवाला को, जो कि आतंकवादी है.'

यहां देखें वायरल वीडियो

दरअसल उस लड़के की बाइक पर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगी हुई थी. वहीं पुलिस वाला उस लड़को को बिना हेलमेट बाइक चलाने पर भी टोकता दिखाई देता है. 

पुलिसकर्मी ने अपने बयान के लिए मांगी माफी

लेकिन पुलिसकर्मी की एक लाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिस वजह से अब वो जांच के घेरे में है. लेकिन सिद्धू मूसेवाला को आतंकवादी कहने वाले झारखंड पुलिस अधिकारी भूषण कुमार ने अपने बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वह मूसेवाला की पृष्ठभूमि से अनजान थे, लेकिन अब उन्हें अहसास हुआ है कि सिद्धू एक महान आत्मा थे. अधिकारी ने मूसेवाला के माता-पिता से भी माफी मांगी है

Advertisement

जमशेदपुर पुलिस ने दिए जांच के आदेश

इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद जमशेदपुर पुलिस ने कहा है कि दोषी अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं. एसएसपी जमशेदपुर प्रभात कुमार ने फोन पर आजतक से बात करते हुए कहा कि दोषी अधिकारी के खिलाफ जांच चल रही है. 

2022 में गोलीबारी में गई थी सिद्धू की जान

बता दें कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में शाम के वक्त सिंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या ऐसे वक्त में हुई थी जब कुछ दिनों पहले ही पंजाब पुलिस ने उनके सुरक्षा वापस ली थी. हत्याकांड के कुछ देर बाद ही कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. दरअसल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी. 

(मानसा से अमरजीत चहल का इनपुट)

Advertisement
Advertisement