पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में हुए जघन्य हमले से घायल और बाद में अस्पताल में मृत भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की अस्थियों को तरन तारन जिला में ब्यास नदी में विसर्जित कर दिया गया.
शहीद सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने बताया कि सरबजीत की अस्थियों को सिख रीति-रिवाज के अनुसार नदी में विसर्जित किया गया. इस मौके पर सरबजीत की बहन सुखप्रीत कौर, बेटियां स्वप्नदीप और पूनम मौजूद थीं. अस्थि विसर्जन के बाद पूरे परिवार ने तरन तारन स्थित एक गुरुद्वारे में अरदास भी किया.
बीते तीन मई को राजकीय सम्मान के साथ सरबजीत का उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया था. लाहौर की कोट लखपत जेल में हमले के बाद उनकी मौत हो गई थी.