scorecardresearch
 

सरबजीत के शव से दिल और किडनी गायब!

पाकिस्‍तान के अस्‍पताल में गुरुवार को हुई भारतीय कैदी सरबजीत की मौत के बाद एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
सरबजीत का शव
सरबजीत का शव

पाकिस्‍तान के अस्‍पताल में गुरुवार को हुई भारतीय कैदी सरबजीत की मौत के बाद एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. एक अखबार की खबर के मुताबिक भारत में हुए पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उनके शव को बिना दिल, किडनी और लीवर के ही भारत भेज दिया गया.

सरबजीत के शव का पहला पोस्‍टमार्टम पाकिस्‍तान के जिन्‍ना अस्‍पताल में हुआ था. हालांकि भारत पहुंचने के बाद गुरुवार की रात अमृतसर मेडिकल कॉलेज के 6 डॉक्‍टरों की टीम ने भी उनके शव का फिर से पोस्‍टमार्टम किया. दरअसल, सरबजीत का परिवार मौत की वजह जानना चाहता था इसलिए दूसरी बार उनका पोस्‍टमार्टम किया गया.

पट्टी गांव के अस्पताल में सरबजीत सिंह के शव का पोस्टमार्टम हुआ और रिपोर्ट में उनके सिर पर चोट के 6 निशान मिले हैं. उनकी छाती पर जख्म और मुंह में खून के थक्‍के भी मिले हैं.

गौरतलब है कि सरबजीत पर 26 अप्रैल को कोट लखपत जेल में 6 कैदियों ने हमला किया था और उन्‍हें कई जगह चोटें लगी थीं. उनके सिर पर ईंटों से हमला किया गया और उनकी गर्दन और धड़ पर तेज हथियारों से वार किए गए थे. उनके बाद से वह लाहौर के जिन्‍न अस्पताल में कोमा में था, जहां गुरुवार तड़के उनकी मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement