पंजाब के संगरूर की रहने वाली एक लड़की का रोते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वो एक महीने पहले मलेशिया गई थी. वीडियो में वो बता रही है कि किस तरह से उसको परेशान किया जा रहा है. इस मामले में उसके परिवार ने सरकार से ट्रैवल एजेंट पर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, संगरूर के आड़कवास गांव की रहने वाली गुरविंदर कौर करीब एक महीने पहले टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया गई थी. अब रोते हुए उसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो बता रही है कि उसको घर में बंद करके रखा गया है. खाने के लिए भी कुछ नहीं दिया जा रहा है. उसका पासपोर्ट भी रख लिया गया है. वो पंजाब वापस आना चाहती है. वीडियो देखने के बाद पंजाब में रह रहे उसके माता-पिता चिंता में हैं.
टूरिस्ट वीजा पर भेजा था मलेशिया
गुरविंदर की छोटी बहन रानी कौर ने बताया कि बहन को मलेशिया भेजने वाला एजेंट उनका दूर का रिश्तेदार है. गुरविंदर ने सैलून का कोर्स किया है. रिश्तेदार ने बताया था कि उसे मलेशिया में अच्छा काम मिल जाएगा. वहां उसका खुद का सैलून है. वहीं पर उसे काम दे दिया जाएगा. इसके बाद गुरविंदर को टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेजा गया था.
एजेंट ने की लाखों रुपये की मांग
परिवार का कहना है कि उन्होंने सोचा था कि वहां जाकर बेटी का वीजा कन्वर्ट हो जाएगा. इस वजह से विदेश भेजने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये भी दिए थे. मगर, वहां उसकी हालत ठीक नहीं है. उसे घर में बंद करके रखा गया है. जबरदस्ती काम कराया जा रहा है. ट्रैवल एजेंट से बात कि वो पासपोर्ट देने के लिए लाखों रुपये की मांग कर रहा है. पहले उसने दो लाख रुपये मांगे थे.
बेटी को जल्द वापस लाया जाए- मां
लड़की की मां चरण कौर ने बताया कि गुरविंदर से बातचीत हुई है. वो घर आना चाहती है. जिस काम के लिए उसे लेकर गए थे, वहां उससे वो काम नहीं कराया जा रहा है. जब हम एजेंट के पास गए तो वो घर में नहीं मिला. सरकार से अपील है कि बेटी को जल्द वापस पंजाब लाया जाए. साथ ही ऐसे ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो.