scorecardresearch
 

पंजाब: 'क्षेत्र के लिए क्या काम किया?' पूछने पर विधायक ने युवक को जड़े थप्पड़

पंजाब जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं वहां से एक वीडियो सामने आया है. एक विधायक ने काम के बारे में पूछने पर युवक को थप्पड़ जड़ दिया.

Advertisement
X
पठानकोट में विधायक ने युवक को मारा थप्पड़
पठानकोट में विधायक ने युवक को मारा थप्पड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल
  • काम के बारे में पूछने पर जड़ा युवक को थप्पड़

पंजाब के कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल (Pathankot MLA Joginder pal) का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह एक शख्स को थप्पड़ जड़ रहे हैं. खबरों के मुताबिक, बात सिर्फ इतनी सी थी कि शख्स ने विधायक से इलाके के लिए किए गए विकास कार्यों का हिसाब मांग लिया था. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. यानी विधायक का अब कार्यकाल खत्म होने वाला है.

बता दें कि जोगिंदर पाल पठानकोट जिले के बोहा सीट से विधायक हैं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के ही युवक, जिसकी पहचान हर्ष कुमार के रूप में हुई है उसको कई थप्पड़ जड़े. दलित विधायक द्वारा दलित युवक को थप्पड़ जड़ने के इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

जागरण में गए थे विधायक जोगिंदर पाल

जानकारी के मुताबिक, जोगिंदर पाल मंगलवार को समराला गांव के एक जागरण में गए थे. वहां यह घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ने विधायक से सवाल किया था कि पिछले साढ़े चार साल में उन्होंने विधानसभा में क्या काम किया है. थोड़े हंगामे के बाद विधायक अपना आपा खो बैठे, जिसके बाद उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया.

वीडियो में दिख रहा है कि विधायक जोगिंदर पाल के बाद वहां मौजूद गनमैन और आदि लोगों ने भी पीड़ित शख्स की पिटाई की. मामले में अबतक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. पीड़ित हर्ष कुमार की मां ने आरोप लगाया है कि पठानकोट पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement