scorecardresearch
 

लुधियाना उपचुनाव: BJP ने जीवन गुप्ता को बनाया उम्मीदवार, AAP-कांग्रेस के उम्मीदवारों से मुकाबला

बीजेपी ने लुधियाना पश्चिम सीट से अपने उम्मीदवार के रूप में जीवन गुप्ता को चुना है. उनके पीछे बीजेपी की रणनीति यह है कि वे इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर सकें और कांग्रेस-AAP पर अपनी बढ़त कायम रख सकें. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने भी अपने-अपने उम्मीदवर घोषित किए हैं, जिससे इस चुनाव में कड़ी टक्कर की संभावना है.

Advertisement
X
जीवन गुप्ता
जीवन गुप्ता

पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. यह सीट कांग्रेस के विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के कारण खाली हुई है. इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी दलों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. अब इस सीट पर AAP के संजीव अरोड़ा, कांग्रेस के भारत भूषण आशु, SAD के परउपकार सिंह घुम्मण और बीजेपी के जीवन गुप्ता के बीच चौकोन मुकाबला होगा.

मसलन, बीजेपी ने इस सीट से अपने उम्मीदवार के रूप में जीवन गुप्ता का नाम घोषित किया है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री भरत भूषण आषू और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वकील परुपकार सिंह घुमान लुधियाना पश्चि म सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना से युवक की मौत... लुधियाना से रेफर मरीज ने चंडीगढ़ के अस्पताल में तोड़ा दम

बीजेपी से ही अपना करियर शुरू किया

जीवन गुप्ता ने अपनी राजनीतिक यात्रा बीजेपी युवामोरचा के जिला महासचिव के रूप में शुरू की थी. इसके बाद वह जिला अध्यक्ष, राज्य सचिव और बाद में राज्य महासचिव पद पर काम करते हुए पार्टी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. फिलहाल वह पार्टी के राज्य इकाई के केंद्रीय समिति के सदस्य हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के लिए लुधियाना उपचुनाव भी दिल्ली की जंग से कम नहीं है

2 जून तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं कंडिडेट

आज लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का छठा दिन है. उम्मीदवार 2 जून तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने अपनी उम्मीदवारी पेश की. अब तक कुल आठ नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। 31 मई को भी उम्मीदवार नामांकन भर सकते हैं. नामांकन का सत्यापन 3 जून को किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement