scorecardresearch
 

पंजाब के आर्थिक विकास में हिस्सेदार बनेंगे उद्योगपति, CM के आह्वान पर दिया भरोसा

मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में हिस्सेदार बनने का निमंत्रण दिए जाने पर उद्योगपतियों ने खुलकर तारीफ की. वर्धमान स्टीलज़ के वाइस चेयरमैन और एमडी सचित जैन ने कहा कि ग्रुप लगातार तरक्की कर रहा है और राज्य की कार्य विधि सर्वोत्तम है. उन्होंने औद्योगिक इकाईयों को और प्रफुल्लित करने के लिए सहयोग देने के लिए इनवेस्ट पंजाब की सराहना की.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान.

प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उद्योगपतियों को संबोधित किया. कार्यक्रम में उद्योग जगत के दिग्गजों ने सकारात्मक समर्थन और भरोसा दिया. उद्योगपतियों ने कहा कि वे राज्य को तरक्की और खुशहाल के लिए बड़े स्तर पर निवेश करेंगे. ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन रजिन्दर गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार का सहयोग बेमिसाल है. उन्होंने कहा कि नौजवानों को बड़े स्तर पर रोज़गार देने के लिए ग्रुप कई गुणा विस्तार कर रहा है. राजिन्दर गुप्ता ने उद्योग के विकास पर विशेष जोर देने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की.

वर्धमान स्टीलज़ के वाइस चेयरमैन और एमडी सचित जैन ने कहा कि ग्रुप लगातार तरक्की कर रहा है और राज्य की कार्य विधि सर्वोत्तम है. उन्होंने औद्योगिक इकाईयों को और प्रफुल्लित करने के लिए सहयोग देने के लिए इनवेस्ट पंजाब की सराहना की. सचित जैन ने इस शानदार समागम करवाने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी. 

थापर ने ज्यादा निवेश का दिया भरोसा

सीआईआई पंजाब के चेयरमैन अमित थापर ने कहा कि निवेश को उत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के इरादे बड़े स्पष्ट और सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सम्मेलन को निर्विघ्न और सुचारू ढंग से सम्पूर्ण करके एक नया मापदंड कायम किया है. थापर ने रोजगार के और मौके पैदा करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश का भरोसा भी दिया.

असली अर्थों में पंजाब बन गया प्रगतिशील 

Advertisement

सपन वन ग्रुप के नेशनल हैड लोकनाथन नादर ने इनवेस्ट पंजाब के दौरान हुए शानदार तजुर्बे के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि प्रोग्रेसिव पंजाब अब नये कदम उठाकर असली अर्थों में प्रगतिशील (प्रोग्रेसिव) पंजाब बन गया है. लोकनाथन नादर ने कहा कि यह सम्मेलन राज्य में बड़े स्तर पर निवेश करने के लिए समूह की वचनबद्धता को और मजबूत करेगा.

सुखजीत सरदाना ग्रुप के उप प्रधान भवदीप सरदाना ने इनवेस्ट पंजाब के दौरान हुए शानदार तजुर्बे के बारे बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे बढ़िया तजुर्बे को देशभर में भी मान्यता प्राप्त है. भवदीप सरदाना ने सरकार का धन्यवाद किया और निवेश के लिए मुख्यमंत्री के यत्नों को लाभदायक और सकारात्मक बताया.

इनवेस्ट के लिए सरकार ने लिए महत्वपूर्ण फैसले

सनाथान पोलीकोट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरैक्टर परेश दत्तानी ने कहा कि पहले जब कंपनी ने विस्तार करने का फैसला किया था तो पंजाब का नाम कहीं भी नहीं था, लेकिन अब इनवेस्ट पंजाब के इस शानदार अनुभव ने उनको राज्य में निवेश करने के लिए बहुत उत्साहित किया है. परेश दत्तानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने निवेश को उत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं.

Advertisement

थिंक गैस के सीईओ हरदीप पुरी ने राज्य में व्यापार के दायरे के बारे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में सीएनजी खेतर में बहुत संभावनाएं मौजूद हैं. पुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने उनकी बहुत मदद की है.

टेली-परफॉरमेंस के प्रमुख अनीश मकड़ ने मुख्यमंत्री की तरफ से निवेश को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सम्मेलन एक सफल उद्यम है क्योंकि हर विचार-विमर्श बहुत अहम और लाभकारी रहा. अनीश मकड़ ने कहा कि पंजाब में औद्योगिक क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं और ऐसे सम्मेलन राज्य के आर्थिक विकास में तेज़ी लाएंगे.

निवेश के लिए आप इरादा बनाओ, सरकार सहयोग के लिए तैयार

पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास और सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने निवेशकों को राज्य में निवेश करने का न्योता दिया और कहा- पंजाब में देश भर के टेक्स्टाईल और ऐपरल उत्पादन में अग्रणी राज्य बनने की अथाह संभावनाएं हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार उद्योगों का समर्थन कर रही है.

यहां इंडिया स्कूल आफ बिज़नस ( आईएसबी), एसएएस नगर (मोहाली) में 5वें प्रोग्रेसिव पंजाब इनवैस्टर्ज समिट 2023 के दूसरे दिन ‘पंजाब में टेक्स्टाईल-नीति, बुनियादी ढांचा, लिंकेज और रुझान’ सेशन की अध्यक्षता करते हुये अरोड़ा ने उद्योगपतियों को प्रसनलाइज्ड टास्क फोर्स सहित हर तरह की सहायता देने की पेशकश की.

Advertisement

उन्होंने बताया कि उद्योगपति एक टास्क फोर्स बना सकते हैं, जिसमें वह अपनी मर्ज़ी अनुसार सरकारी अधिकारियों को चुन सकते हैं, जिससे उनके मसले जल्द हल किये जा सकें. उन्होंने भरोसा दिया कि उद्योगों की मांग अनुसार पानी के खर्चे भी घटाऐ जाएंगे. उन्होंने उद्योगपतियों से अपील की कि वह राज्य में औद्योगिक क्रांति के लिए अपने विचार पेश करें और मान सरकार इन विचारों का स्वागत करेगी.

अरोड़ा ने कहा कि यह सम्मेलन राज्य में निवेश को काफी बढ़ावा देगा, जिससे औद्योगिक विकास को नये राह पर ले जाने में मदद मिलेगी. पंजाब सरकार के पारदर्शी और ईमानदार शासन के मॉडल के कारण पंजाब निवेश के लिए सबसे पसन्दीदा स्थान के तौर पर उभरा है.

उन्होंने कहा कि पंजाब के तीन ज़िले लुधियाना, जालंधर और अमृतसर टेक्स्टाईल और ऐपरल उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में टेक्स्टाईल और ऐपरल की 1200 इकाईयां हैं, जिनमें 1.2 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोज़गार मिला हुआ है.

पंजाब हुनर विकास मिशन की एमडी दीप्ति उप्पल ने कहा कि राज्य की औद्योगिक नीति समय की ज़रूरत अनुसार तैयार की गई है. पंजाब लैंड डिवैल्पमैंट चार्जिज़ और स्टैंप ड्यूटी चार्ज से 100 फ़ीसद छूट/ मुआवजा देने के इलावा बिजली ड्यूटी में छूट प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब टेक्स्टाईल उत्पादों का सबसे बड़ा निर्यातक है। राज्य सरकार छोटे और दर्मियाने उद्यमियों पर विशेष ध्यान दे रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement