राजग में ‘समन्वय की कमी’ को लेकर चिंता प्रकट किए जाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के नेताओं से मुलाकात की और अगले साल पंजाब में होने विधानसभा चुनावों के लिए संयुक्त रणनीति पर उनसे चर्चा की.
अकाली दल प्रमुख और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने दोनों पार्टियों के बीच तल्खी पर बात करते हुए कहा कि गठबंधन ‘स्थायी’ है और दावा किया कि उनके बीच कोई ‘मतभेद नहीं’ है.
SAD-BJP alliance is a permanent alliance which can't be broken: Punjab Deputy CM Sukhbir Singh Badal pic.twitter.com/EilHxAVGWu
— ANI (@ANI_news) February 9, 2016
राजग की बैठक में समन्वय का मुद्दा उठाने वाले सुखबीर बादल ने अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं सुखदेव सिंह ढींढसा और नरेश गुजराल के साथ शाह से मुलाकात की और उनकी यह बैठक एक घंटे से ज्यादा चली. सुखबीर सिंह ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव को जीतने के लिए संयुक्त रूप से तैयारी की जा रही है.
We are jointly working on a strategy to win the next elections: Punjab Deputy CM Sukhbir Singh Badal pic.twitter.com/kuBpeElPfs
— ANI (@ANI_news) February 9, 2016
वित्त मंत्री अरुण जेटली भी रात्रिभोज बैठक में मौजूद थे, जहां दोनों दलों के नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की.
इनपुट- भाषा