पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए उसे आतंकियों का सहयोगी बताया है. उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस पंजाब में 80 के दशक जैसा माहौल बनाना चाह रही है.
आतंकियों के हाथों में खेल रहे हैं राहुल
पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस पर गंभीर आरोपों की झड़ी लगा दी. बादल ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आतंकियों के हाथों में खेल रहे हैं. बादल ने पंजाब के कुछ कांग्रेसी विधायकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने 10 नवंबर को एक रैली में भाग लेकर खालिस्तान के समर्थन में प्रस्ताव पास किया.
Capt Amarinder Singh initiated all the violence and Rahul Gandhi is part and parcel of that planning: Sukhbir Badal pic.twitter.com/9n258UmmSO
— ANI (@ANI_news) November 21, 2015
खालिस्तान समर्थक रैली में मौजूद थे कांग्रेस विधायक
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधायक, इंद्रजीत जीरा, रमनजीत सिकी के साथ ही कांग्रेस नेता जगदीश सिंह जिंदा उस रैली में मौजूद थे जिसमें खालिस्तान समर्थक झंडे लहराए गए. उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस उस रैली में इनकी मौजूदगी को नकार सकती है ? बादल ने आगे कहा, 'राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने आतंकी संगठनों के साथ महागठबंधन किया है.' बादल ने दावा किया कि उस रैली में जत्थेदार बनाए गए सभी लोग असल में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कांग्रेस नेता हैं.
आतंकवाद के पुराने दिन वापस लाना चाह रहे हैं राहुल
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आतंकवाद के पुराने दिनों को वापस लाना चाहते हैं और हम इसकी शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे. बादल ने यह भी कहा कि वो राष्ट्रपति से मिलकर कांग्रेस को देशविरोध पार्टी घोषित करने की भी अपील करेंगे क्योंकि, यह आतंकियों से कनेक्शन रखने वाली यह पार्टी पंजाब में अशांति फैलाना चाहती है. बादल ने आगे कहा, 'इंदिरा ने स्वर्ण मंदिर पर हमला किया, राजीव ने 84 के दंगे कराए और अब राहुल गांधी इतिहास को दोहराते हुए सूबे में अशांति फैलाना चाहते हैं.'