
पंजाब कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए शनिवार को संदीप जाखड़ को सस्पेंड कर दिया. वह विधायक होने के साथ-साथ पूर्व कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ के भतीजे भी हैं. वह फिलहाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. संदीप जाखड़ को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल बताते हुए सस्पेंड किया गया है.
पार्टी की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि वह (संदीप जाखड़) खुले तौर पर अपने चाचा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के सपोर्ट में बोलते दिखे हैं. इतना ही नहीं, उन पर पंजाब कांग्रेस यूनिट के विरोध में बोलने का भी आरोप है. फिलहाल वह पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाएंगे.

कांग्रेस के महासचिव तारीक अनवर की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष की तरफ से बताया गया है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. इनमें-
1. पार्टी के कार्यक्रमों जैसे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होना शामिल है.
2. जिस घर में आप रहते हैं, उस पर बीजेपी का झंडा लहरा रहा है.
3. आप पार्टी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ बोलते हैं.
4. आप अपने चाचा सुनील जाखड़ के बचाव में बोलते हैं.
पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए थे सुनील जाखड़
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में एक सुनील जाखड़ ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी. पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद वह मई 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे. वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भगवा पार्टी में शामिल हुए थे. अतीत में जाखड़ अबोहर से दो बार विधायक और एक बार गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. जाखड़ ने 2021 तक चार साल तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था. पठानकोट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अश्वनी शर्मा 2010 से 13 और 2019 से अब तक दो बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.