scorecardresearch
 

Sidhu V/s Randhawa: खत्म नहीं हो रहा पंजाब कांग्रेस का झगड़ा, अब डिप्टी सीएम रंधावा और सिद्धू क्यों हैं आमने-सामने

Sidhu V/s Randhawa: पंजाब कांग्रेस में कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. अब नवजोत सिंह सिद्धू और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा आमने-सामने आ गए हैं. दोनों के बीच बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर तनातनी शुरू हो गई है.

Advertisement
X
सुखजिंदर सिंह रंधावा और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच ठन गई है. (फाइल फोटो-PTI)
सुखजिंदर सिंह रंधावा और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच ठन गई है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मजीठिया को लेकर सिद्धू-रंधावा में ठनी
  • सिद्धू ने अपने इस्तीफे की पेशकश की

Sidhu V/s Randhawa: पंजाब कांग्रेस का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और प्रदेश के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) के बीच तनातनी शुरू हो गई है. शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की गिरफ्तारी नहीं होने पर सिद्धू ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए हैं. वहीं, नाराज रंधावा ने गृह मंत्री का पद छोड़ने की पेशकश कर दी है. रंधावा राज्य के डिप्टी सीएम होने के साथ-साथ गृह मंत्री भी हैं.

क्यों आमने-सामने हैं सिद्धू और रंधावा?

- दरअसल, पंजाब की कांग्रेस सरकार ने बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स के मामले में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. उनके ऊपर ये केस 21 दिसंबर को केस दर्ज किया गया था. लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. सिद्धू इसी बात से नाराज हैं. सिद्धू लगातार रैलियों में बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी नहीं होने पर अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.

- नवजोत सिद्धू का आरोप है कि पंजाब सरकार मजीठिया की गिरफ्तारी ही नहीं करना चाहिए. सिद्धू लगातार रैलियों में बोल रहे हैं कि जब तक मजीठिया की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक चैन से नहीं बैठूंगा. पिछले हफ्ते बाटला में एक रैली करते हुए सिद्धू ने कहा था कि 'सिर्फ एफआईआर दर्ज करने से कुछ नहीं होगा. जब तक मजीठिया को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक सिद्धू आराम नहीं करेगा.'

Advertisement

-  सिद्धू के सवाल उठाने के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा भी हमलावर हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि सिद्धू को अपनी जुबान बंद रखनी चाहिए, क्योंकि मामला कोर्ट में है. उन्होंने कहा कि सिद्धू को ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए जिससे ये संदेश जाए कि सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. 

ये भी पढ़ें-- पंजाब चुनाव: नवजोत सिंह सिद्धू बोले - केजरीवाल 'बनावटी' आदमी, अमरिंदर 'चले हुए कारतूस'

रंधावा ने की इस्तीफे की पेशकश

- नाराज सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गृह मंत्री के पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी. उन्होंने कहा, 'जब से मैं गृह मंत्री बना हूं, तब से सिद्धू मुझसे नाराज हैं. अगर सिद्धू गृह मंत्रालय चाहते हैं तो मैं एक मिनट में उनके कदमों में रख दूंगा.'

- मजीठिया की गिरफ्तारी नहीं होने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम उनकी तलाशी कर रही है. चूंकी उनके पास कोई सरकारी सुरक्षा नहीं है, इसलिए ये कहना गलत है कि पुलिस को उनके बारे में कोई जानकारी है.

सिद्धू बोले- इस्तीफे पर फैसला करें रंधावा

- रंधावा की ओर से इस्तीफे की पेशकश के बाद सिद्धू ने कहा कि उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए. सिद्धू ने कहा कि रंधावा को अपने इस्तीफे पर फैसला लेना चाहिए. वो अपने काम के लिए खुद जिम्मेदार हैं. अपने ऊपर हो रहे हमलों पर सिद्धू ने खुद की तुलना आम के पेड़ से की. सिद्धू ने कहा कि पत्थर हमेशा आम के पेड़ पर फेंके जाते हैं, नीम के पेड़ पर नहीं. 

Advertisement

मजीठिया की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी?

- केस दर्ज होने के बाद से ही बिक्रम मजीठिया फरार चल रहे हैं. मजीठिया की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वो स्वर्ण मंदिर में मत्था टेके दिख रहे थे. हालांकि, पुलिस ने कहा कि ये तस्वीरें पुरानी हैं. 

- मजीठिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मोहाली कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जो खारिज हो चुकी है. उसके बाद मजीठिया ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है जिस पर 5 जनवरी को सुनवाई होनी है.

 

Advertisement
Advertisement