कांग्रेस आलाकमान के साथ पंजाब कांग्रेस संगठन के नेताओं की मंगलवार शाम 5 बजे दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी देवेंद्र यादव भी इस बैठक में शामिल होंगे. हालांकि इससे पहले कांग्रेस आलाकमान करीब 23 राज्यों के कांग्रेस संगठन नेताओं की बैठकें ले चुका है और इस बैठक को भी उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है.
लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और प्रताप सिंह बाजवा खेमे के बीच खुलकर विवाद हुआ है तो वो मुद्दा भी इस बैठक में छाया रह सकता है. इसके अलावा INDIA अलयांस में शामिल होने को लेकर पंजाब कांग्रेस के नेताओं की सीधी ना को देखते हुए गठबंधन को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा होने की संभावना है.हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू की टीम के मुताबिक अब तक सिद्धू को मंगलवार को होने वाली इस बैठक में शामिल होने को लेकर कोई न्यौता नहीं दिया गया है
नाराजगी की खबरों को नीतीश ने किया खारिज
उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में इंडिया अलायंस की बैठक में नाराजगी की खबरों को खारिज किया है. नीतीश ने साफ किया है कि वो शुरुआत से अपने रुख पर कायम हैं. उन्होंने कहा, मुझे किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं चाहिए. मैं सिर्फ आगे की प्रक्रिया में तेजी आए, इसी को लेकर पहल करता हूं.
उन्होंने कहा कि मुझे संयोजक बनाने की बात हुई थी, लेकिन मैंने खुद इनकार कर दिया. मेरी कोई इच्छा नहीं है. सोमवार को बिहार के सीएम पटना में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
बता दें कि 19 दिसंबर को विपक्षी पार्टियों ने दिल्ली में INDIA गठबंधन की चौथी बैठक की. इसमें 28 पार्टियां शामिल हुईं. इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का प्रधानमंत्री चेहरा बनाए जाने का प्रस्ताव रखा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया. बाद में संयुक्त प्रेस वार्ता हुई, उसमें नीतीश की गैरमौजूदगी को लेकर कयासबाजी तेज हो गई. कहा गया कि नीतीश नाराज होकर समय से पहले बैठक छोड़कर चले गए.