पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने फेसबुक पेज से पंजाब की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वो ED और अन्य किसी एजेंसी से नहीं डरते हैं और पहले ही बादलों की वजह से 13 साल से अलग-अलग कोर्ट और एजेंसियों के चक्कर काट रहे हैं और अगर अगले 13 साल भी उन्हें चक्कर काटने पड़े तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पदम विभूषण वापस करने के ऐलान पर कैप्टन ने कहा कि पहले तो उन्हें समझ में नहीं आता कि आखिरकार प्रकाश सिंह बादल को पद्म विभूषण क्यों दिया गया था क्योंकि वो तो सत्ता में रहते हुए किसानों पर सबसे ज्यादा ज्यादतियां कर चुके हैं. कैप्टन ने केजरीवाल को लेकर कहा कि उन्हें झूठ बोलने की आदत है और मनोहर लाल खट्टर को कूटने की. इसी वजह से खट्टर ने किसानों पर पुलिसिया कार्रवाई करवाई है.
कैप्टन ने हरसिमरत बादल को अनपढ़ करार देते हुए कहा कि हरसिमरत कौर बादल कह रही हैं कि ED के दबाव की वजह से मैं केंद्र सरकार के लिए काम कर रहा हूं. कैप्टन ने कहा कि उन्हें किसी भी बात की सही जानकारी ही नहीं है. कैप्टन ने कहा कि बतौर मंत्री केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हरसिमरत कौर बादल तब मौजूद थी जब केंद्रीय कृषि कानूनों की रूपरेखा तैयार हो रही थी और अब किसानों के विरोध को देखते हुए बादल परिवार और अकाली दल यू टर्न लेने का नाटक कर रहा है.
देखें: आजतक LIVE TV
उन्होंने ने कहा कि आज सारा पंजाब एकजुट है, विदेशों से किसान आंदोलन को समर्थन मिल रहा है और केंद्र सरकार को समाधान निकालना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने किसान बिलों को क्यों नही रद्द किया. अरविंद केजरीवाल काफी चालाक व्यक्ति हैं, केजरीवाल की झूठ बोलने की आदत बन चुकी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देश क्या कर रहे हैं उनके बारे में मैने होम मिनिस्टर को बताया है.
और पढ़ें-