scorecardresearch
 

पंजाब के छात्र को मिला गूगल से 92 लाख सालाना पगार का ऑफर

पंजाब में सबसे कम साक्षरता के लिए जाने वाले जिले मनसा के दिल्ली के एक कॉलेज के छात्र ने नासिर्फ मानसा का नाम उजागर किया बल्कि सारे देश के साथ पंजाब का नाम भी बुलंदी पर पहुंचा दिया.

Advertisement
X

पंजाब में सबसे कम साक्षरता के लिए जाने वाले जिले मनसा के दिल्ली के एक कॉलेज के छात्र ने ना सिर्फ मानसा का नाम उजागर किया बल्कि सारे देश के साथ पंजाब का नाम भी बुलंदी पर पहुंचा दिया.

इस छात्र ने ना सिर्फ नौकरी पाई बल्कि की पगार भी इतनी कि किसी ने सोची न हो. गूगल वालों को अपनी कंपनी में सॉफ्टवेर डिजाईन के लिए इंजीनियर की जरुरत थी और इसके इंटरव्यू में मनसा के हिमांशु जिंदल को चुने गए और ऑफर लेटर ने तो जैसे सारे मानसा और हिमांशु के घर में खुशियों की बहार ही ला दी.

हिमांशु जिंदल बीटेक के आखरी साल का छात्र है और उसको 24 अक्टूबर में नौकरी पर ज्वाइन करना है. हिमांशु अपनी सफलता के पीछे अपने माँ-बाप, दोनों बहनों का हाथ मानता है.

Advertisement
Advertisement