scorecardresearch
 

पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में रिलीज नहीं होगी 'ग्रैंड मस्ती', हाई कोर्ट ने लगाई रोक

विवेक ओबरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रिलीज नहीं होगी. फिल्म निर्माताओं को करारा झटका देते हुए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. फिल्म 13 सितंबर को देश के अन्य हिस्सों में रिलीज हो रही है.

Advertisement
X
फिल्म ग्रैंड मस्ती
फिल्म ग्रैंड मस्ती

विवेक ओबरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रिलीज नहीं होगी. फिल्म निर्माताओं को करारा झटका देते हुए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. फिल्म 13 सितंबर को देश के अन्य हिस्सों में रिलीज हो रही है.

फिल्म की भाषा और डायलॉग्स को अश्लील बताते हुए याचिका दायर की गई थी. याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि इंटरनेट पर फिल्म के ट्रेलर परिवार के साथ देखते हुए उन्होंने इसे पब्लिक पॉलिसी और सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 की भावना के खिलाफ पाया. याचिकाकर्ता ने कहा था कि फिल्म में महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई हैं और अगर इसे रिलीज किया गया तो युवाओं को गलत संदेश जाएगा.

हाई कोर्ट ने फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और सेंसर बोर्ड को नोटिस भेजकर 20 सितंबर तक जवाब मांगा है.

Advertisement
Advertisement