कालाधन मामले में केंद्र सरकार ने तीन विदेशी बैंक खाताधारक के नाम का खुलासा किया है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रणीत कौर ने सरकार की सूची में अपने नाम की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि उनका किसी भी विदेशी बैंक में कोई खाता नहीं है.
गौरतलब है कि ताजा खुलासे में कौर का नाम नहीं है, लेकिन कुछ रपटों में ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार के पास मौजूद सूची में उनका भी नाम हो सकता है. प्रणीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अब लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि 2011 में आयकर विभाग ने विदेशी बैंक खाते पर उन्हें एक नोटिस भेजा था.
कौर ने सोमवार को अपने बयान में कहा, 'इस मामले में मैं स्वीकार करती हूं कि 2011 में मुझे ऐसा नोटिस मिला था. मैंने उसका जवाब दिया था, जिसमें इस तरह के आरोप को गलत बताया था.' वर्तमान में पंजाब की विधायक कौर ने कहा, 'मैं कहना चाहती हूं कि मेरे नाम से किसी भी विदेशी बैंक में कोई खाता न तो कभी था और न अभी है.'
-इनपुट IANS से