पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को दीनानगर थाने पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों के शवों का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम किया गया. इन आतंकवादियों को दिनभर चली मुठभेड़ में पंजाब पुलिस ने मार गिराया था.
पांच घंटे में पूरा हुआ पोस्टमॉर्टम
गुरदासपुर सिविल अस्पताल में तीन डॉक्टरों ने पांच घंटों में पोस्टमॉर्टम किया. इस दौरान अस्पताल के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
शरीर पर ब्लास्ट के निशान, मिली 1-3 गोलियां
शवों की पहली पोस्टमॉर्टम के बाद यह बात सामने आई है कि तीनों आतंकियों के शवों से एक से तीन गोलियां मिली हैं. उनके शरीर पर मुख्यतौर पर ब्लास्ट और ग्रेनेड के ब्लंट मिले हैं. फिजिकल जांच के बाद उनके विसरा फॉरेंसिक
लैब भेज दिए गए हैं. पूरी रिपोर्ट 8 से 10 दिनों में आएगी.
आतंकियों का पोस्टमॉर्टम नहीं करना चाहते थे डॉक्टर
शुरू में डॉक्टर आतंकवादियों के शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं करना चाहते थे क्योंकि वो आतंकवादियों के मामले में अपनाई जाने वाली 'प्रक्रिया' से अवगत नहीं थे. गुरदासपुर के सिविल सर्जन, डॉ. रजनीश सूद ने कहा, 'सर्जन शुरू में
थोड़ा अनिच्छुक थे क्योंकि उन्होंने कभी आतंकियों के शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं किया था. उनके सामने कुछ तकनीकी मुद्दे थे. लेकिन उनके सवालों का समाधान होने पर मुद्दा सुलझ गया.'
दिनभर चली मुठभेड़ में पंजाब पुलिस और स्वैट टीम के कमांडो ने सभी आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. घटना में पुलिस अधीक्षक समेत सात लोग मारे गए थे.